तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की “चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ” की मुहिम

0
902

Tajinder6-109x300 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिमTajinder5-300x300 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिम

संवाददाता

मुंबईः लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा 20 भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या के बाद चीनी सामानों के बहिष्कार की मुहिम शुरू करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुंबई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को पत्र लिखकर अपनी साइट से चीनी उत्पादों को हटाने की अपील की है।

Amazon3-99x300 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिमAmazon1 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिमTata-Cliq-300x246 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिमMyntra-198x300 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिम

Jabong2-300x111 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिमJabong1 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिमFlipkart2-300x175 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिम

Jabong3-1 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिमShopclues-1 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिमPaytm2-300x158 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिम

अमेजन एलएलसी, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, पेटीएम, जबॉन्ग, मिंत्रा, शॉपक्लूज और टाटा क्लिक को एक पत्र लिखकर अपील की है कि भारत में कारोबार कर रही हर ई-कॉमर्स कंपनी को व्यापक राष्ट्रीय हित में चीन में बने हर सामान किसी भी कीमत पर नहीं बेचना चाहिए। भारतीय जानत युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी सोशल मीडिया पर ई-कॉमर्स कंपनियों के सीनियर अधिकारयों को टैग करते हुए चायनीज़ प्रोडक्ट्स को हटाने की मांग की !

WhatsApp-Image-2020-06-19-at-01.31.43-201x300 तेजिंदर सिंह तिवाना ने शुरू की "चायनीज हटाओ लोकल अपनाओ" की मुहिम

चायनीज़ प्रोडक्ट्स के बहिष्कार के साथ ही श्री तिवाना ने ई-कॉमर्स कंपनियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “वोकल फॉर लोकल” के आह्वान पर अमल करते हुए चीनी सामानों को जगह भारत में बने सामान को प्रोत्साहित करते हुए भारतीय सामान और उत्पाद को प्रमुखता दें।

Share this content: