गीत- गुज़र ही गया वो लम्हा ख़्वाब सा

0
7089

गीत
गुज़र ही गया वो लम्हा ख़्वाब सा
फिर लगता है क्यों मुझे पास सा।
बड़ा गुलज़ार था आशियाना यहां
अब लगता है दिन भी उदास सा।
तू क्या गई सारी रौनक चली गई
दिल में चुभ गया है एक फांस सा।
माफ़ ना किया तूने मेरी ख़ता को
ये जीवन ही लगता है अपराध सा।
ज़िंदगी दो इजाज़त रुख़सत करें
तेरे बिना ज़िदगी जीया पहाड़ सा।
-हरिगोविंद विश्वकर्मा

इसे भी पढ़ें – ग़ज़ल – आ गए क्यों उम्मीदें लेकर

Share this content: