मुंबई, भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मोहित कंबोज भारतीय (Mohit Kamboj Bharatiya) ने एनसीपी नेता और एनसीपी महाराष्ट्र महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विद्या चव्हाण (NCP Leader Vidya Chavan) के ख़िलाफ़ सांताक्रुज़ पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2), 37 (1), 135 एवं 500 की ग़ैर ज़मानती एवं ज़मानती धाराओं के तहत एफ़आइआर दर्ज कराई है।
विद्या चव्हाण ने कुछ समाचार न्यूज़ चैनलों के प्रतिनिधियों से बातचीत में मोहित कंबोज भारतीय को धमकी देते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाया था। मोहित कंबोज भारतीय की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए सांताक्रुज पुलिस स्टेशन ने सोमवार को शाम 4.30 बजे एफआईआर दर्ज कर ली।
गोरतलब है कि महाविकास अघाड़ी सरकार के कार्यकाल में मोहित भारतीय ने एनसीपी नेता नवाब मलिक और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत पर गंभीर आरोप लगाए थे। फिलहाल दोनों नेता जेल की हवा खा रहे हैं।
Share this content: