कफनचोर बीएमसी – 300 रुपए के बॉडी बैग का टेंडर 6719 रुपए में दे दिया

0
1041

मानवता का तकाजा यह है कि जहां लोग बड़ी तादाद में मर रहे हों, वहां कोई भी संवेदनशील आदमी या संस्थान न तो राजनीति करता है और न ही उस मुद्दे पर कोई सौदेबाजी करता है, लेकिन शिवसेना शासित बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारी और नगरसेवक मातम के माहौल में भी मुंबई की जनता को चूना लगा रहे हैं।

Iqbal-Singh-Chahal-300x149 कफनचोर बीएमसी – 300 रुपए के बॉडी बैग का टेंडर 6719 रुपए में दे दिया

कोरोना संक्रमण काल में मुंबई भारत का न्यूयॉर्क बन गई है। अस्पतालों में लोगों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं है। मुरदाघरों में शवों को रखने के लिए जगह नहीं बचा है। कहने का मतलब यहां हर नागरिक ज़िंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहा है। लेकिन देश की आर्थिक राजधानी में बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अफसरान शव को लपेटने वाले बॉडी बेग के लिए मनमाना टेंडर मंजूर करके मोल लगाकर अपनी जेब भरने में लगे हैं।

Mayor-Kishori-Pendnekar-300x300 कफनचोर बीएमसी – 300 रुपए के बॉडी बैग का टेंडर 6719 रुपए में दे दिया

सबसे बड़ी बात कोरोना से मरने वाले मरीजों के शव को कवर करने वाले प्लास्टिक बॉडी बैग की कीमत बाज़ार में केवल 200 रुपए से 300 रुपए के बीच में है। बड़े पैमाने पर खरीदारी करने पर बॉडी बैग की कीमत केवल 150 रुपए तक पड़ती है। लेकिन बीएमसी प्रति बॉडी बैग 6719 रुपए कीमत वाले टेंडर को मंजूर किया है।

Uddhav-Thackeray-300x300 कफनचोर बीएमसी – 300 रुपए के बॉडी बैग का टेंडर 6719 रुपए में दे दिया

सबसे अहम बीएमसी ने बॉडी बैग की आपूर्ति करने का टेंडर वेदांत इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को दिया है। मजेदार बात यह है कि वेदांत इन्फोटेक प्लास्टिक का सामान बनाती ही नहीं, बल्कि यह कंपनी मेटल कास्टिंग का काम करती है।

KEM-dead-bodies-300x175 कफनचोर बीएमसी – 300 रुपए के बॉडी बैग का टेंडर 6719 रुपए में दे दिया

बीएमसी में हुए इस कथित बॉडीबैग घोटाले के बाद बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल और महापौर किशोरी पेंडणेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं। कमिश्नर ने कहा है कि इस सौदे को रद कर दिया गया है। हालांकि राज्य के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने कहा है है कि उन्होंने बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को इस पूरे मामले की जांच कराने और धांधली करने वाले अधिकारी के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Corona-Mumbai-300x167 कफनचोर बीएमसी – 300 रुपए के बॉडी बैग का टेंडर 6719 रुपए में दे दिया

इसे भी पढ़ें – क्या पुरुषों का वर्चस्व ख़त्म कर देगा कोरोना?

Share this content: